काँग्रेस ने जारी किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो, 26 जनवरी से होगी शुरुआत

26 मार्च तक चलेगा यह अभियान, काँग्रेस ने जारी की केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ एक चार्जशीट भी

काँग्रेस ने शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो जारी किया है। काँग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से होगी और यह 26 मार्च तक चलेगा। काँग्रेस ने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ एक चार्जशीट भी जारी की।
आज काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और साँसद जयराम रमेश, के. सी. वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस अभियान का लोगो जारी किया। इसके साथ ही काँग्रेस ने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ एक चार्जशीट भी जारी की।
जयराम रमेश ने कहा कि उनका निशाना मोदी सरकार की विफलताए हैं। जयराम ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो अभियान में राहुल गाँधी ने विचारधारा के आधार पर मुद्दे उठाए जिसका चुनावों से लेना-देना नहीं था। जयराम रमेश ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में उनका निशाना मोदी सरकार की विफलताए हैं और यह 100 प्रतिशत राजनीतिक है।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो यात्रा का सन्देश आम लोगों तक पहुँचाने के लिए घर-घर चलाया जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा कि आज उन्होंने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ एक चार्जशीट भी जारी की है।

Comments (0)
Add Comment