नगर निगम शिमला (ऐमसीऐस) के चुनावों में वीरवार को काँग्रेस ने बड़े अन्तर से जीत दर्ज की है। काँग्रेस ने कुल 34 सीटों में से 24 जीतीं। नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए दो मई को मतदान हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नौ ही सीटें मिल पाईं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) को एक सीट मिली है।