काँग्रेस ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया है। काँग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा को अपने भ्रष्टाचार से दूषित कर दिया था। काँग्रेस नेताओं ने विधानसभा भवन में गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव किया और हवन-पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कर्नाटक अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार, जो अब कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री भी हैं, ने इस साल जनवरी में कहा था कि विधानसभा को गोमूत्र से साफ़ करने का समय आ गया है। काँग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में रहते हुए 1.50 लाख करोड़ रुपए लूटे। काँग्रेस ने भ्रष्टाचार रेट कार्ड भी जारी किया था। इसमें मुख्यमन्त्री का रेट 2,500 करोड़ रुपये और मन्त्री का रेट 500 करोड़ रुपये बताया गया था।