राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि काँग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे। राहुल ने आज कहा कि निराशा के चक्रव्यूह में फंसा छात्र डिप्रैशन का शिकार होकर टूट रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों का इन्तज़ार कर, लाखों छात्र ओवरएज हो चुके हैं। राहुल ने कहा कि पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले, तो पेपर लीक, पेपर हुआ, तो रिज़ल्ट का पता नहीं और लम्बे इन्तज़ार के बाद रिज़ल्ट आने पर भी अक्सर जॉइनिंग के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र डिप्रैशन का शिकार होकर टूट रहा है। राहुल ने कहा कि एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ़ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है, और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है।