राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि काँग्रेस पार्टी बेरोज़गारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी। राहुल ने आज कर्नाटक के बीजापुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है। राहुल ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली, खदान, सोलर-विण्ड पॉवर, डिफ़ैन्स सैक्टर, सब कुछ अदाणी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है, लेकिन ग़रीबों को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में सिर्फ़ ग़रीबों से पैसा छीना है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान में एक प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जो 40 प्रतिशत धन कण्ट्रोल करते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए काँग्रेस पार्टी बेरोज़गारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी। राहुल गाँधी ने कहा कि जितना पैसा नरेन्द्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिन्दुस्तान के ग़रीबों को देंगे।