काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को नज़रअन्दाज़ नहीं करती। जयराम रमेश ने आज कहा कि काँग्रेस ऐसे मामलों में अत्यन्त तत्परता और गम्भीरता के साथ न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करती है।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस पार्टी कभी भी महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को नज़रअन्दाज़ नहीं करती, बल्कि कार्रवाई करती है। जयराम ने कहा कि काँग्रेस सरकारों ने सभी मामलों में अत्यन्त तत्परता और गम्भीरता के साथ न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई की है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें इसके विपरीत काम करती हैं। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा कभी भी ज़िम्मेदारी या जवाबदेयी स्वीकार नहीं करती। जयराम ने कहा कि दोनों में यही अन्तर है।
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। जयराम ने कहा कि वो उज्जैन का ज़िक्र नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वो महिला-पहलवानों पर अत्याचार करने वाले अपनी ही पार्टी के साँसद के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करेंगे, न ही हमारे राष्ट्रीय चैम्पियन्स के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई क्रूरता की निन्दा करेंगे। जयराम रमेश ने कहा कि जब चुनाव-प्रचार की बात आएगी, तब वो वही करेंगे जो सबसे अच्छा करते हैं, बेशर्मी से झूठ बोलना। जयराम ने कहा कि हमने सोचा था कि कम से कम गाँधी जयन्ती के दिन प्रधानमन्त्री देश को अपने झूठ और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने एवं बदनाम करने वाली राजनीति से बख़्शेंगे, लेकिन उन्होंने आज भी झूठ को नहीं छोड़ा।