काँग्रेस ने पैट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल लिया है। एक जानकारी के मुताबिक काँग्रेस पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए विरोध प्रदर्शन और इसके बारे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना ज़रूरी कर दिया है।
इस सम्बन्ध में काँग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल द्वारा शनिवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि काँग्रेस नेता और कार्यकर्ता 31 मार्च, 2022 को सुबह 11 बजे लोगों के साथ मिलकर घरों और सार्वजनिक जगहों पर गैस सिलिण्डर, स्कूटर या गाड़ियों, ख़ाली पैट्रोल या डीज़ल की कैन आदि के साथ विरोध करेंगे और इन गतिविधियों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करेंगे।
ग़ौरतलब है कि पिछले चार दिन से पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 80 पैसे हर रोज़ इज़ाफ़ा हुआ है और गैस की कीमत भी बढ़ी है। आज पैट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीज़ल की कीमत में 40 पैसे की बढ़ौतरी हुई है।