राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि काँग्रेस का मैनिफ़ैस्टो हिन्दुस्तान की जनता के सुझावों से बना है। राहुल ने आज कहा कि उनसे काफ़ी लोगों ने कहा कि यह एक क्रान्तिकारी मैनिफ़ैस्टो है।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस का मैनिफ़ैस्टो हिन्दुस्तान की जनता के सुझावों से बना है और यह हिन्दुस्तान की आवाज़ है। राहुल ने कहा कि इस मैनिफ़ैस्टो को भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों की बातें सुनकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो सभी को धन्यवाद देते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि सभी से आग्रह है कि काँग्रेस के मैनिफ़ैस्टो बारे उन्हें अपनी राय भेजें।