काँग्रेस ने बुधवार को घर-घर गारण्टी अभियान लॉन्च किया है। काँग्रेस के घर-घर गारण्टी अभियान में घर-घर कार्ड बाँटकर पाँच न्याय की 25 गारण्टियों की जानकारी दी जाएगी। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज काँग्रेस के घर-घर गारण्टी अभियान की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शुरुआत की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस के घर-घर गारण्टी अभियान में काँग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारण्टी कार्ड बाँटेंगे और लोगों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि इण्डिया की सरकार बनने पर हम जनता के लिए क्या-क्या करेंगे। खड़गे ने कहा कि हमारा सन्देश है कि काँग्रेस की पाँच न्याय के तहत हम 25 गारण्टियां पूरी करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने युवाओं, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और पिछड़ों के लिए न्याय की गारण्टी दी है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस की यह गारण्टी देश से अन्याय मिटाकर न्याय की स्थापना करेगी।