काँग्रेस ने सोमवार को डोनेट फ़ॉर देश ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान की शुरुआत की है। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नई दिल्ली में डोनेट फ़ॉर देश ऑनलाइन क्रॉउडफ़ण्डिंग अभियान का उद्घाटन किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक अभियान से परे, यह हाशिये पर पड़े समुदायों के अधिकारों की वकालत करने, असमानताओं को पाटने और समृद्ध लोगों का पक्ष लेने वाली सरकार के ख़िलाफ़ एक मज़बूत विपक्ष के रूप में खड़े होने की प्रतिबद्धता है। खड़गे ने कहा कि अभूतपूर्व बेरोज़गारी और बढ़ती लागत के ख़िलाफ़ लड़ाई में काँग्रेस के साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के साथ खड़े रहें, क्योंकि यह अपने 138वें वर्ष से आगे बढ़ रही है, पहले से कहीं अधिक मज़बूत और दृढ़ है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चेंजमेकर बनें, योगदान दें।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि डोनेट फ़ॉर देश अभियान के द्वारा काँग्रेस आम जनता से मदद लेकर देश को आगे ले जाने का काम करेगी। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस को हमेशा ही आम जनता की मदद मिलती रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भी देशवासियों की मदद लेकर देश को आज़ादी दिलाई थी।