काँग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए पाँच न्याय और 25 गारण्टी वाला 48 पेज का न्यायपत्र जारी किया है। काँग्रेस के इस न्यायपत्र को आज काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, काँग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, मैनिफ़ैस्टो समिति अध्यक्ष पी. चिदम्बरम और काँग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने जारी किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए जारी किया गया न्यायपत्र राहुल गाँधी के नेतृत्व में चली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पाँच पिलर पर केन्द्रित है। खड़गे ने कहा कि इन पिलर में से 25 गारण्टी निकलती हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये चुनाव लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के चुनाव हैं। राहुल ने कहा कि एक तरफ़ नरेन्द्र मोदी और ऐनडीए लोकतन्त्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, दूसरी तरफ़ विपक्षी गठबन्धन इण्डिया लोकतन्त्र और संविधान की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव इन दो शक्तियों के बीच हैं।