देश बचाने के लिए काँग्रेस बलिदान देने को तैयार है, पटना में बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि विपक्ष की बैठक की बड़ी बात यह है कि हम सब साथ हैं

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि देश बचाने के लिए काँग्रेस बलिदान देने को तैयार है। राहुल ने यह बात आज बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक की बड़ी बात यह है कि हम सब साथ हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि थोड़े-थोड़े मतभेद ज़रूर होंगे, लेकिन हम साथ हैं। राहुल ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने फ़ैसला लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी समान विचारधारा की रक्षा करेंगे। राहुल गाँधी ने कहा कि यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।

Comments (0)
Add Comment