काँग्रेस ने किया नीट धाँधली के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन, राहुल मिले छात्रों से

राहुल गाँधी ने कहा कि पिछले सात साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है, जिससे दो करोड़ छात्रों को नुक़सान हुआ है

काँग्रेस ने शुक्रवार को नीट में हुई धाँधली के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन किया है। राहुल गाँधी ने आज नीट में हुई धाँधली से प्रताड़ित छात्रों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना। राहुल ने कहा कि पिछले सात साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है, जिससे दो करोड़ छात्रों को नुक़सान हुआ है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नाकामी के कारण देश के लाखों छात्र और उनके परिवार हताश हैं। राहुल ने कहा कि अगर सरकार छात्रों की रक्षा नहीं कर सकती है, तो विपक्ष उनके साथ है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस इस लड़ाई में सड़क से संसद तक छात्रों के साथ है। राहुल गाँधी ने कहा कि वो ख़ुद इस मामले को संसद में उठाएंगे। राहुल ने कहा कि न्याय होकर रहेगा।

Comments (0)
Add Comment