राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस ने युवा न्याय के तहत रोज़गार क्रान्ति का संकल्प लिया है। राहुल ने आज कहा कि भ्रम का जाल तोड़कर युवाओं को अपने ही हाथों अपनी तक़दीर बदलनी होगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारी गारण्टी है कि हम सरकार में आते ही 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे, हर शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की योजना के तहत एक लाख रुपये सालाना की नौकरी देंगे और क़ानून बनाकर पेपर लीक से मुक्ति दिलाएंगे। राहुल ने कहा कि यह वक़्त दो विचारधाराओं की नीतियों के फ़र्क़ को पहचानने का है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस युवाओं का भविष्य बनाना चाहती है और बीजेपी उन्हें भटकाना।