काँग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा है कि काँग्रेस के पास अपने सुधार के लिए पूरी क्षमता और सक्षम नेतृत्व मौजूद है। भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने प्रशान्त किशोर के काँग्रेस में न आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा कि 13 से 15 मई को उदयपुर में होने वाले चिन्तन शिविर में पार्टी के सामने खड़े सभी मुद्दों का समाधान होगा। हुड्डा ने कहा कि काँग्रेस में संसदीय बोर्ड पहले से ही है और यह होना भी चाहिए।