काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि 137 साल के इतिहास में काँग्रेस का कायाकल्प कई बार हुआ है। जयराम रमेश ने कहा कि अब पार्टी पहले से ज़्यादा आक्रामक और सक्रिय होगी।
जयराम रमेश ने कहा कि अब भारत जोड़ो यात्रा से काँग्रेस पहले से ज़्यादा आक्रामक और सक्रिय होगी जिसे हमारे मित्र और राजनीतिक विरोधी हल्के में नहीं ले सकेंगे। जयराम ने कहा कि यह पार्टी को मज़बूती देगी और उसमें नई जान फूँकेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिस तरह हमले कर रही है उससे साफ़ है कि सत्ताधारी दल परेशान है।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है जो सत्ता में भले ही न हो, लेकिन वह हर मोहल्ले, कस्बे और गाँव में मौजूद है।