समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस ने उत्तर प्रदेश को तीन सैनिक स्कूल दिए थे। अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के झाँसी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी वो झाँसी आते हैं, तो सैनिक स्कूल की याद आती है। अखिलेश ने कहा कि जिस समय काँग्रेस की सरकार थी, तब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। उन्होंने कहा कि उस समय राहुल गाँधी ने कहा था कि हमें अमेठी के लिए एक सैनिक स्कूल चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि तब उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक सैनिक स्कूल से काम नहीं चलेगा, उनको और भी सैनिक स्कूल देने होंगे, जिसके बाद काँग्रेस ने उत्तर प्रदेश को तीन सैनिक स्कूल दिए थे।