काँग्रेस की सरकार ग़रीबों और छोटे व्यापारियों की सरकार होगी, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज किया कर्नाटक के जेवरगी में बारिश में जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि काँग्रेस की सरकार ग़रीबों और छोटे व्यापारियों की सरकार होगी। राहुल ने आज कर्नाटक के जेवरगी में बारिश में जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक में काँग्रेस को कम से कम 150 सीटें मिलनी चाहिए। राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चोरी से, भ्रष्टाचार से सरकार को चोरी करने की कोशिश करेगी। राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमन्त्री की पोस्ट 2,500 करोड़ रुपये में बिकती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार को 40 प्रतिशत वाली सरकार कहना चाहिए। राहुल ने कहा कि यहाँ की बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत की चोरी करती है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार संगठन ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बताया था कि कर्नाटक में कोई भी काम करने के लिए 40 प्रतिशत रिश्वत देनी पड़ती है, लेकिन मोदी ने इसका जवाब नहीं दिया।

Comments (0)
Add Comment