काँग्रेस किसानों को पैसे देती है, जबकि बीजेपी अदाणी को, मध्य प्रदेश में बोले राहुल

राहुल गाँधी आज कर रहे थे मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि काँग्रेस किसानों को पैसे देती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अदाणी को। राहुल आज मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह बात देखने वाली है कि बीजेपी जो पैसे अदाणी को देती है, अदाणी उन पैसों का करता क्या है। राहुल ने कहा कि क्या अदाणी उन पैसों को मध्य में ख़र्च करता है। उन्होंने कहा कि अदाणी उन पैसों को मध्यप्रदेश में ख़र्च नहीं करता, बल्कि उन पैसों से अमरीका में घर ख़रीदता है, या फिर जापान में घर ख़रीदता है।

Comments (0)
Add Comment