काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि काँग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, आज़ादी हासिल की और लोकतन्त्र को मज़बूत किया। मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार के कटिहार में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, आज़ादी हासिल की और फिर देश में लोकतन्त्र को मज़बूत किया। खड़गे ने कहा कि पण्डित जवाहरलाल नेहरु और उनके बाद के नेताओं ने लोकतन्त्र को मज़बूत करने में अपना योगदान दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के कुछ उसूल हैं, जिनके साथ हम आगे बढ़ते हैं और जिनकी रक्षा के लिए हम लड़ते रहते हैं। खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग आरऐसऐस के एजैण्डे को देश पर थोपना चाहते हैं।