काँग्रेस अंग्रेज़ों से लड़ी थी, आरऐसऐस के लोग अंग्रेज़ों के साथ खड़े थे, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज किया गुजरात के अहमदाबाद में कार्यकर्ता-सम्मेलन को सम्बोधित

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस पार्टी अंग्रेज़ों से लड़ी थी और आरऐसऐस के लोग अंग्रेज़ों के साथ खड़े थे। राहुल गाँधी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में कार्यकर्ता-सम्मेलन को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी अंग्रेज़ों से लड़ी थी और देश से कहा था, डरो मत, डराओ मत। राहुल ने कहा कि आरऐसऐस-बीजेपी के लोग अंग्रेज़ों के साथ खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा कि इन्होंने हाथ जोड़कर कहा था कि वो डर गए हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस के सबसे बड़े नेता महात्मा गाँधी गुजरात से थे और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया था। राहुल ने कहा कि अंग्रेज़ों के राज में लोगों के बीच डर था, लेकिन महात्मा गाँधी ने देश से कहा था, डरो मत, डराओ मत।

Comments (0)
Add Comment