काँग्रेस ने की हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की माँग

काँग्रेस ने आज की हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की भी माँग

काँग्रेस ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की माँग की है। काँग्रेस ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की भी माँग की।
काँग्रेस नेता और काँग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने आज कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस आपदा से निपटने के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया जाए।
राजीव शुक्ला ने कहा कि जिनका घर टूटा है, केन्द्र सरकार उनकी आर्थिक मदद करे। शुक्ला ने कहा कि सड़कों का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करवाया जाए।
राजीव शुक्ला ने कहा कि आपदा में सभी राज्यों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

Comments (0)
Add Comment