काँग्रेस ने सोमवार को संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की माँग की है। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राज्यसभा में कहा कि काँग्रेस बहुत समय से महिला आरक्षण बिल लाने की माँग कर रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस समय राज्यसभा में 10 प्रतिशत और लोकसभा में 14 प्रतिशत महिला साँसद हैं। खड़गे ने कहा कि विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 1952 में जवाहर लाल नेहरु के प्रधानमन्त्री काल में पाँच प्रतिशत महिला साँसद थीं, लेकिन 70 साल बाद भी यह आँकड़ा 14-15 प्रतिशत ही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए सदन में कई बार सवाल किए हैं, लेकिन राज्यसभा में पारित होने के बावजूद यह विधेयक आज तक पारित नहीं हो पाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी देशवासियों की तरफ़ से फिर से माँग करते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाए।