काँग्रेस ने शुक्रवार को इलैक्टोरल बॉण्ड घोटाले में जाँच और बीजेपी के बैंक खाते फ़्रीज़ करने की माँग की है। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इलैक्टोरल बॉण्ड घोटाला ज़ोर-ज़बरदस्ती से पैसा लूटकर लोकतन्त्र को ध्वस्त करने की घिनौनी गाथा है। खड़गे ने कहा कि इस चुनावी बॉण्ड घोटाले के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को जवाबदेय ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उच्चतम स्तर पर एक स्वतन्त्र जाँच और सच्चाई सामने आने तक भाजपा के बैंक खातों को फ़्रीज़ करने की माँग करते हैं।