काँग्रेस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के ट्राँसपोर्ट एवं राजस्व मन्त्री गोविन्द सिंह राजपूत को बर्ख़ास्त करने, चुनाव लड़ने से रोकने और उनकी सम्पत्ति की जाँच की माँग की है। काँग्रेस ने आज यह माँग गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा बीजेपी को ज़्यादा वोट डलवाने के लिए बीजेपी के बूथ प्रभारियों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा के बाद की है।
काँग्रेस नेता शोभा ओझा ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मन्त्री गोविन्द सिंह राजपूत एक वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि जिस बूथ पर बीजेपी को ज़्यादा वोट पड़ेंगे, उनके बूथ प्रभारियों को 25 लाख रुपये देंगे। शोभा ओझा ने कहा कि मन्त्री गोविन्द सिंह राजपूत को तुरन्त बर्ख़ास्त कर, चुनाव लड़ने से रोका जाए और उनकी सम्पत्ति की जाँच हो।
शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को लाखों रुपये देने की बात जब सामने आई, तो इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग से की गई। शोभा ने कहा कि इसके बाद चुनाव आयोग ने इसकी जाँच कर, गोविन्द सिंह राजपूत पर ऐफ़आईआर दर्ज की है।
शोभा ओझा ने कहा कि एक अन्य वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय यह कहते दिख रहे हैं कि जिस बूथ पर काँग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के प्रभारी को वो 51 हज़ार रुपये इनाम देंगे। शोभा ने कहा कि यहाँ एक सवाल यह भी उठता है कि बीजेपी के इन नेताओं के पास बूथ प्रभारियों को देने के लिए इतने पैसे कहाँ से आए। उन्होंने कहा कि इस बारे मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिन्धिया भी जवाब दें। शोभा ओझा ने कहा कि उनकी माँग है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जो नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो पैसे के बल पर चुनाव जीतने की सोच रहे हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई हो।