काँग्रेस ने की मौजूदा आर्थिक स्थिति और दूसरे मुद्दों पर संसद में चर्चा की माँग

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज किया दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस ने सोमवार को देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और दूसरे मुद्दों पर संसद में चर्चा की माँग की है। काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस पार्टी की माँग है कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए, जिसमें बेरोज़गारी, महंगाई और बढ़ती हुई आर्थिक विषमताएं जैसे मुद्दे हैं। जयराम ने कहा कि इसके साथ ही काँग्रेस पार्टी ने देश की सीमाओं, पर्यावरण सन्तुलन और मणिपुर पर भी चिन्ता जताई है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी इस विषय पर भी संसद में चर्चा चाहती है। जयराम रमेश ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इसकी मंज़ूरी देगी और दोनों सदनों में इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment