काँग्रेस विचारों के परीक्षण और कारगर विचार को लागू करने में विश्वास करती है

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे मणिपुर की राजधानी आइज़ोल में एक संवाददाता सम्मेलन में

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि काँग्रेस विचारों के परीक्षण और कारगर विचार को लागू करने में विश्वास करती है। राहुल आज मणिपुर की राजधानी आइज़ोल में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस विचारों का परीक्षण करने, और यदि कोई विचार काम करता है, तो उसे अन्य राज्यों में लागू करने में विश्वास करती है। राहुल ने कहा कि उदाहरण के लिए, राजस्थान में काँग्रेस की स्वास्थ्य देखभाल योजनाएं, कर्नाटक में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ में किसान समर्थक नीतियां सफल रही हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस का लक्ष्य दिल्ली में सत्ता में आने पर इन प्रभावी कार्यक्रमों को शेष भारत में विस्तारित करने का है।

Comments (0)
Add Comment