काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणियों से सहमत नहीं है। काँग्रेस ने आज कहा कि वो । काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में काँग्रेस का पक्ष रखा।
तमिलनाडु के मन्त्री उदयनिधि स्टालिन और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) साँसद ए. राजा की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणियों पर पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। खेड़ा ने कहा कि वो सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं, किसी धर्म को कमतर नहीं आँकते। उन्होंने कहा कि देश का संविधान भी इसकी इजाज़त नहीं देता।