काँग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से उनके नौ साल के शासन पर नौ सवाल पूछे हैं। काँग्रेस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को काल्पनिक वादों से देश के साथ किए विश्वासघात के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। काँग्रेस ने इन सवालों को लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन में नौ साल नौ सवाल शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की।
काँग्रेस ने नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोज़गारी आसमान छू रही है। इसके अलावा काँग्रेस ने सवाल किए कि आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है, किसानों की आय दुगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों के साथ किए वादे पूरे क्यों नहीं हुए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (ऐमऐसपी) की क़ानूनी गारण्टी क्यों नहीं दी गई। इनके अलावा काँग्रेस ने भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद, चीन व राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव, सामाजिक न्याय, लोकतन्त्र, संघवाद, जन कल्याण की योजनाओं और कोरोना कुप्रबन्धन से जुड़े सवाल भी पूछे।
काँग्रेस ने कहा कि ये नौ सवाल राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार उठाए। काँग्रेस ने कहा कि इन सवालों का आज तक कोई जवाब नहीं मिला। काँग्रेस ने इन सवालों पर प्रधानमन्त्री से चुप्पी तोड़ने के लिए कहा।
काँग्रेस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जो वादे किए थे वो काल्पनिक थे। काँग्रेस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ जो विश्वासघात किया है, उन्हें उसके लिए माफ़ी माँगनी चाहिए।