काँग्रेस ने शनिवार को श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के लिए पाँच और गारण्टी की घोषणा की है। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक के बंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने लगभग 63 दिन पूरे कर लिए हैं और इसका समापन मुम्बई में होगा। खड़गे ने कहा कि इस यात्रा के दौरान काँग्रेस पार्टी ने किसान न्याय, युवा न्याय और नारी न्याय के तहत 15 गारण्टी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज हम श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के लिए पाँच और गारण्टी की घोषणा कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये पाँच गारण्टी गिनती करो, आरक्षण का हक़, अपनी धरती, अपना राज, जल, जंगल, ज़मीन का क़ानूनी हक़ और ऐसटी, ऐससी सब-प्लान की क़ानूनी गारण्टी हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से काँग्रेस पार्टी ने लगातार मज़दूरों और श्रमिकों के अधिकारों की वकालत की है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने उचित वेतन, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और श्रमिकों के लिए स्थितियों में सुधार लाने के उद्देश्य से कई क़ानून बनाए हैं, जिनमें औद्योगिक विवाद अधिनियम, फ़ैक्टरी अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम, ईऐसआई अधिनियम और कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में, मोदी सरकार ने सभी श्रम क़ानूनों और श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को कमज़ोर कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यहाँ तक कि मनरेगा मज़दूरों को पूरी मज़दूरी नहीं मिल रही है और राज्य सरकार को नियमित पैसा भी जारी नहीं किया जाता है।