गोवा में काँग्रेस विधायकों द्वारा पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने को काँग्रेस ने ऑपरेशन कीचड़ कहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे ऑपरेशन लोटस कहा।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ आयोजित किया है। पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ने के इस मुश्किल सफ़र में जो साथ नहीं दे पा रहे हैं वो अगर भाजपा की धमकियों से डरकर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है। आम आदी पार्टी नेता और राज्यसभा साँसद राघव चड्ढा ने कहा कि ऑपरेशन लोटस पंजाब और दिल्ली में फ़ेल हो गया, लेकिन गोवा में कामयाब हो गया।
जानकारी रहे कि गोआ में काँग्रेस के आठ विधायक पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे काँग्रेस के पास यहाँ अब तीन ही विधायक रह गए हैं।