काँग्रेस में ‘एक परिवार एक टिकट’ पर सहमति बन गई है। यह जानकारी देते हुए काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान के उदयपुर में आयोजित काँग्रेस के चिन्तन शिविर के बाद पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव किए जाएंगे।
अजय माकन ने कहा कि पार्टी के नेता अपने परिवार और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देंगे। माकन ने कहा कि पार्टी नेता यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार या रिश्तेदारों को पार्टी में काम किए बिना टिकट न दें। उन्होंने कहा कि टिकट लेने से पहले पार्टी में कम से कम पाँच साल तक काम करना होगा।