हिमाचल प्रदेश में बारहवीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम जुलाई, 2021 के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। इन परीक्षा-परिणामों के लिए ख़ाका तैयार कर लिया गया है। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने 12वीं कक्षा के थियोरी अंकों की गणना करने के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम को 10 प्रतिशत, ग्याहवीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम को 15 प्रतिशत, प्रथम व द्वितीय टर्म एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55 प्रतिशत, अँग्रेज़ी विषय के परिणाम को पाँच प्रतिशत और आन्तरिक मूल्याँकन को 15 प्रतिशत महत्व देने के आधार पर फ़ॉर्मूला अनुमोदित किया है।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने गर्मियों में बन्द होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून, 2021 से 25 जुलाई, 2021 तक एक महीने का अवकाश प्रदान करने की अनुमति भी दी। प्रदेश मन्त्रिमण्डल के फ़ैसले के अनुसार कुल्लू ज़िला में 23 जुलाई, 2021 से 14 अगस्त, 2021 तक 23 दिनों का अवकाश होगा। मन्त्रिमण्डल ने फ़ैसला लिया कि लाहौल-स्पीति में इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक महीने का अवकाश रहेगा। हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने यह भी फ़ैसला लिया कि सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों में अध्यापक एक जुलाई, 2021 से पाठशाला में आना आरम्भ करेंगे जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।