पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में चीन का यह भरोसा डगमगा गया है कि वह उसके नागरिकों और हितों की रक्षा कर पाएगा। यह बात पाकिस्तान की सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन ने कही है।
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों कराची में बलूचिस्तान विद्रोही संगठन से जुड़ी एक बुर्काधारी महिला ने आत्मघाती धमाका किया था। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी जिनमें तीन चीनी मूल के शिक्षक भी थे। पाकिस्तान में पिछले तीन साल में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया यह चौथा हमला था।