चीन ने हॉट स्प्रिंग्स से अपने सभी अस्थाई ढाँचे हटा दिए हैं। चीन द्वारा यह कदम चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों, वाँग और अजित डोभाल के बीच वार्ता के बाद उठाया गया है। वार्ता के बाद गलवां घाटी, हॉट स्प्रिंग्स, गोग्रा और पैंगोंग सो के फ़िंगर क्षेत्रों से सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।