भारत की उत्तरी सीमाओं पर ‘दोहरे इस्तेमाल’ के लिए चीन बुनियादी ढाँचे का निर्माण कर रहा है। यह जानकारी भारत को अमरीका ने दी।
अमरीकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने भारत के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह से कहा कि भारत की उत्तरी सीमाओं पर ‘दोहरे इस्तेमाल’ के बुनियादी ढाँचे का निर्माण करके चीन इण्डो-पैसिफ़िक की सुरक्षा को कम कर रहा है। लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हम आपकी सम्प्रभुता की रक्षा करते हुए आपके साथ खड़े रहेंगे।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने लद्दाख गतिरोध के दौरान सर्दियों के कपड़ों के अलावा इण्डिया प्रीडेटर ड्रोन और अन्य हाई-टैक उपकरण दिए थे।