हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने दिए टीकाकरण के लिए सहायता प्रदान करने के निर्देश

मुख्य सचिव कर रहे थे कोविड-19 टीकाकरण के कार्यान्वयन के लिए राज्य संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने सभी विभागों को टीकाकरण के लिए सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कार्यान्वयन के लिए राज्य संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं (ऐफ़ऐलडब्ल्यू), जिन्हें पहली ख़ुराक का टीका लगाया गया है उन्हें दूसरी ख़ुराक का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उन सभी विभागों, जिनके प्रथम पंक्ति कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है, को निर्देश दिए कि वे सभी को टीकाकरण के लिए सूचित करें।

Comments (0)
Add Comment