काँग्रेस ने बुधवार को कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान अपने अहंकार के रथ पर सवार हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि शिवराज सिंह चौहान के पास महिलाओं की बात सुनने का वक़्त नहीं है।
काँग्रेस ने कहा कि उनके पीछे अपनी गुहार लिए महिलाएं भाग रही हैं, चीख रही हैं, पुकार रही हैं, लेकिन सत्ता के मद में चूर शिवराज सिंह चौहान के पास उनकी बात सुनने का वक़्त नहीं है। काँग्रेस ने कहा कि महिलाओं का कहना है कि शिवराज सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। काँग्रेस ने कहा कि महिलाओं का कहना है कि शिवराज सिंह ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।