हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने विधायकों से विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी का किया आग्रह

मुख्यमन्त्री ने कहा कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर दिया जाए विशेष ध्यान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विधायकों से विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी का आग्रह किया है। मुख्यमन्त्री ने धर्मशाला में ज़िला काँगड़ा के मन्त्रियों, साँसदों, विधायकों और ज़िला-स्तर के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सभी विकासात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि परियोजनाओं की मूल्य-वृद्धि न हो और लोगों को विकास का लाभ मिल सके। मुख्यमन्त्री ने कहा कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा घोषित सभी नई सड़कों और पुलों का कार्य प्राथमिकता से किया जाना जाए ताकि उनको जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। मुख्यमन्त्री ने कहा कि विभिन्न विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी घोषणाएं निर्धारित समयावधि के भीतर लागू की जाएं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत व्यय नहीं की गई राशि का पता लगाने के लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। इस राशि को स्थानीय प्रतिनिधियों की सहमति से दूसरी परियोजनाओं में उपयोग करने के लिए प्रक्रिया विकसित की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment