हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के विकास और प्रगति के लिए निजी सहभागिता को बढ़ावा देने की बात कही है। मुख्यमन्त्री ज़िला सोलन के कण्डाघाट के नज़दीक बने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के उद्घाटन-अवसर पर बोल रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में प्रतिवर्ष 6,000 विद्यार्थियों को न सिर्फ़ अच्छी शिक्षा-सुविधाएं प्रदान करेगा बल्कि इस क्षेत्र के 800 से ज़्यादा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार भी उपलब्ध करवाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और विश्व स्तरीय शिक्षा-सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त उनकी आर्थिकी को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल-प्रबन्धन ने प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के अलावा कण्डाघाट तहसील से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए शुल्क में 15 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।