हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम आरम्भ किए हैं। महिला दिवस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनमें गृहिणी सुविधा योजना, गुड़िया हैल्पलाइन, शक्ति ऐप बटन जैसी योजनाएं हैं जिनसे महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि महिलाओं ने राज्य के विकास व ख़ुशहाली में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है और राज्य सरकार भी उन्हें सभी प्रकार के लाभ, सुरक्षा एवं जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है ताकि वो स्वाभिमान और स्वावलम्बन के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।