हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विश्व-स्तरीय निजी संस्थानों के राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमन्त्रण की बात कही है। मुख्यमन्त्री ऑस्ट्रेलिया के स्विनबर्न तकनीकी विश्वविद्यालय के एक शिष्टमण्डल से मुलाकात के दौरान बोल रहे थे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षण-संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा अधोसंरचना सृजित करने में निजी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न स्तरों पर ज़्यादा से ज़्यादा व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं ताकि युवाओं के लिए ज़्यादा रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर सृजित किए जा सकें।