हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मुख्यमन्त्री कार्यालय शिमला के फ़्रण्ट ऑफ़िस आने वाले विधायकों, नागरिकों और आगन्तुकों को सुविधा प्रदान करने के लिए तीन विभिन्न ऐप को आरम्भ किया है। ये सभी सॉफ़्टवेयर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किए गए हैं। मुख्यमन्त्री ने इस अवसर पर माईगव हिमाचल डिजिटल न्यूज़ लैटर को भी आरम्भ किया। इस मासिक न्यूज़ लैटर के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी और यह सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि विधायक ई-मित्र सेवा मोबाइल ऐप शिखर की ओर हिमाचल पर विधायकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप विधायकों को उनके सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की जानकारी और प्रभावी निगरानी की सुविधा प्रदान करेगी। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस ऐप से विधायकों को उनके कार्य की पूर्ति के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
मुख्यमन्त्री ने आगन्तुक प्रबन्धन सॉफ़्टवेयर के लिए भी एक अन्य ऐप को आरम्भ किया जिससे उन सभी नागरिकों को सुविधा होगी जो मुख्यमन्त्री से मिलने की इच्छा रखते हैं। इच्छुक लोग मिलने के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ऐमऐलए डैशबोर्ड या निर्वाचन निगरानी डैशबोर्ड के माध्यम से विधायकों को विकास-कार्यों, प्राथमिकताओं, नागरिकों की समस्याओं, मुख्यमन्त्री को दिए गए सन्दर्भ, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची और विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।