हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने चम्बा विधानसभा क्षेत्र में 113 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया है। मुख्यमन्त्री ने इन सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमन्त्री ने प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत 26.52 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत की जाने वाली सरोल-मसरूण्ड-पुखरी सड़क और 13.68 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत की जाने वाली मरेड़ी-सिलियाघराट सड़क का शिलान्यास किया। इन सड़कों से क्षेत्र की 11 पंचायतों के 45 हज़ार से भी अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने 3.17 करोड़ रुपये की लागत से राजेरा से बैली सड़क, नौ करोड़ रुपये की लागत से राजेरा से बैली सड़क पर रावी नदी पर 90 मीटर स्पैन पुल, 3.37 करोड़ रुपये की लागत से सनोथा के लिए सम्पर्क-मार्ग पर लॉएल खड्ड पर 33.50 मीटर स्पैन पुल और 5.12 करोड़ रुपये की लागत से घर ग्राम गाँव के लिए सम्पर्क-मार्ग के निर्माण-कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमन्त्री ने 5.85 करोड़ रुपये की लागत से परौथा से सारा सड़क के निर्माण कार्य, 3.36 करोड़ रुपये की लागत से कलसुईं से तराला सड़क, 2.96 करोड़ रुपये की लागत से सिमली से फ़तेहपुर सड़क, 2.23 करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर-सिहुंता-चुवाड़ी-चम्बा सड़क को चौड़ा करने व सुधार-कार्य और 25.03 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा में पार्किंग-परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने 3.80 करोड़ रुपये की लागत से ज़िला रोज़गार कार्यालय चम्बा के लिए मॉडल कैरियर सैण्टर, तीन करोड़ रुपये की लागत से चम्बा शहर के मोहल्ला कसाकड़ा में वैण्डर शॉप, 1.30 करोड़ रुपये की लागत से चनेड़ चमदोली सड़क पर गगला नाला पर 30 मीटर आरसीसी बॉक्स गरडर पुल और 4.55 करोड़ रुपये की लागत से मिलेनियम पॉलीटैक्निक कॉलेज चम्बा में लड़कों के लिए 100 बिस्तरों वाले छात्रावास का भी शिलान्यास किया।