हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने किया शी हाट केन्द्र का लोकार्पण

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बाग़ पशोग गाँव में 70 लाख रुपये की लागत से किया गया है इस केन्द्र का निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में शी हाट केन्द्र का लोकार्पण किया है। इस केन्द्र का निर्माण पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बाग़ पशोग गाँव में 70 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस केन्द्र में ग्रामीण हाट, स्थानीय दुकान, रेस्तरां, अतिथि कक्ष, कौशल विकास केन्द्र और वे साइट ऐमेनिटीस उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि यह परियोजना 25 महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही है ताकि वो पारम्परिक, प्राकृतिक, जैविक उत्पाद बेचकर स्वयं को स्वरोज़गार के लिए सशक्त बना सकें। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरे देश में महिलाओं के लिए और महिलाओं द्वारा सभी को सेवाएं प्रदान करने की अनूठी परियोजना है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि शी हाट में दो कमरों वाला अतिथि गृह, सौर ऊर्जा संयन्त्र, वर्षा जल संग्रहण प्रणाली और अपशिष्ट कम्पोस्टिंग, ऐक्यूप्रैशर ट्रैक और वायु शुद्ध करने वाले संयन्त्र भी हैं। उन्होंने कहा कि इस शी हाट में महिलाओं को अपने घरों से आने-जाने के लिए ई-वाहन की सुविधा भी है जिसका उपयोग प्राकृतिक झरने के पानी को लाने के लिए भी किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment