हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने किया प्रीफ़ैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल को आरम्भ

मुख्यमन्त्री ने किया ई-क्लीनिक, ई-कोर्ट ऐविडैन्स, वीडियो कॉनफ़रैन्सिंग और टैलीमैडिसन की सुविधा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (आईजीऐमसी), शिमला में 18 बिस्तरों वाले प्रीफ़ैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल को आरम्भ किया है। मुख्यमन्त्री ने ई-क्लीनिक, ई-कोर्ट ऐविडैन्स, वीडियो कॉनफ़रैन्सिंग और टैलीमैडिसन की सुविधा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया।

मुख्यमन्त्री ने इस अवसर पर आईजीऐमसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी, वॉर्ड अटैण्डैण्ट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी भीम सिंह गुलेरिया और ऑउटसोर्स कर्मचारी संघ की देखरेख में रक्तदान शिविर को भी आरम्भ किया। इस दौरान 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

Comments (0)
Add Comment