हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शिमला के मुख्य डाक घर में महिला शक्ति केन्द्र कॉउण्टर का उद्घाटन किया है। प्रदेश के मुख्य डाकघरों में इन कॉउण्टर को प्रदेश ग्रामीण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए इन कॉउण्टर पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह इन बिक्री-कॉउण्टर पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि बिक्री के बाद धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों को हस्तान्तरित की जाएगी।
इस अवसर पर शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर, स्वास्थ्य मन्त्री राजीव सैजल, सचिव ग्रामीण विकास संदीप भटनागर, निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैन और मुख्य डाक मास्टर जनरल मीरा रंजन शेरिंग भी उपस्थित थे।