हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने दिए परियोजनाओं की प्रगति-समीक्षा नियमित रूप से करने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सभी विभागों को उन परियोजनाओं की प्रगति-समीक्षा नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं जिनके समझौता-ज्ञापनों का ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग समारोह किया जा चुका है ताकि इन परियोजनाओं को प्रस्तावित समय-सीमा में पूरा किया जा सके। मुख्यमन्त्री ने कहा कि परियोजनाओं के लिए स्वीकृति प्रदान करने और इन्हें जल्दी पूरा करने के उद्देश्य से अधिकारियों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर इन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करनी चाहिए।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रत्येक बड़ी परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं ताकि परियोजनाओं के लिए ज़रूरी स्वीकृति प्रदान करने के काम में तेज़ी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निवेशकों तक ख़ुद पहुँचकर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेनी चाहिए। इससे जहाँ परियोजनाओं के काम में तेज़ी आएगी वहीं निवेशकों को उनकी परियोजनाओं के प्रति सरकार की गम्भीरता का भी पता चलेगा।

Comments (0)
Add Comment