हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने पशुपालन-विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में पशुओं के चारे की सुचारु व्यवस्था की जाए ताकि राज्य में चारे की कमी न हो। मुख्यमन्त्री ने इन अधिकारियों से कहा कि चारे की आपूर्ति की दैनिक आधार पर निगरानी की जाए ताकि सम्बन्धित एजैन्सियों से और ज़्यादा चारे की आपूर्ति के लिए सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने राज्य के विभिन्न भागों में स्थापित गोसदनों में पर्याप्त मात्रा में चारे की आपूर्ति करवाने पर भी ज़ोर दिया है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न सरकारी एवं निजी मत्स्य पालन-केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में मत्स्य-आहार उपलब्ध करवाया जाए और मत्स्य-आहार ले जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जाए।