हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के क्रियान्वयन की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने सभी ज़िलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबन्धों और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए ज़िला-योजनाओं की समीक्षा के मद्देनजर प्रत्येक ज़िला में समीक्षा-बैठकें आयोजित करने के लिए कहा है।
इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, मन्त्रीगण, विधानसभा-उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य सचेतक करेंगे। मुख्यमन्त्री ने इन बैठकों के लिए जो प्रारूप तैयार किया है उसमें कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रबन्धों की समीक्षा, केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा आरम्भ किए गए प्रमुख कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा, ख़र्च नहीं की गई धनराशि का उपयोग, मुख्यमन्त्री की घोषणाओं की स्थिति और मुख्यमन्त्री द्वारा रखी गईं विकासात्मक कार्यों की आधारशिलाओं की प्रगति की समीक्षा जैसी बातें हैं।